Kasganj : युवक ने डंडे से पीट-पीटकर की महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Kasganj : जनपद कासगंज की कोतवाली पटियाली क्षेत्र में एक 50 वर्षीय महिला की गांव के रहने वाले एक युवक ने डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत के बाद उसके परिवार में मातम का माहौल छा गया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

मृतका की पहचान रेखा देवी 50 वर्ष, पति सत्यपाल सिंह के रूप में हुई, जो दरियागंज की रहने वाली थीं। महिला का शव उसके घर में चारपाई पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। महिला के परिवार वालों के अनुसार, गांव के ही रहने वाले गुरुदेव नामक युवक ने घर में घुसकर सर पर डंडा मारकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया गया कि मृतका का पति सत्यपाल पंजाब में मजदूरी करता है और महिला के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे और एक बेटी शामिल हैं। महिला अपने 14 वर्षीय बेटे रामू के साथ गांव में रहती थी। उसके दो बड़े बेटे जशवंत और दूसरा बेटा पिता के साथ रहते हैं।

दरियागंज चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला की डंडा मारकर हत्या की गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें