Kasganj : सबमर्सिबल की केबल जोड़ते समय युवक को लगा करंट, मौत

Kasganj : सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव वजीर नगरा में बुधवार की देर शाम सबमर्सिबल की केबल जोड़ते समय 35 वर्षीय युवक को करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र के गांव वजीर नगरा निवासी दिलशाद पुत्र कल्लू 35 मजदूरी का कार्य करता था। बुधवार की देर शाम पड़ोस के एक घर पर मकान के प्लास्टर का कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसने मकान की दीवारों पर पानी का छिड़काव करने के लिए मकान में लगे समरसेबल के तार को लगने लगा।

अचानक तारों में करंट उतर आया। जिससे दिलशाद उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में सहावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने मृतक के परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। परिजनों की सहमति के बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को सुपुर्द कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें