
- पांच दिन पूर्व मृतक की नामजद आरोपियों ने की थी बेरहमी से पिटाई, वीडियो हुआ था वायरल।
कासगंज। अमापुर थाना क्षेत्र के पांच दिन पूर्व जिस युवक के साथ दबंगों ने मारपीट की था, उसका शव आज शनिवार तड़के फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है । शव मिलने से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया तथा मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पड़ पहुंची इलाका पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा भरना शुरू किया तो परिजन भड़क गए । परिजनों का आरोप है कि पांच दिन पहले दो नामजद आरोपियों ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर मृतक की बेरहमी से पिटाई की थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था लेकिन अमापुर पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की। परिजन उन्हीं नामजद आरोपियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अमापुर कस्बे के अंबेडकर नगर निवासी किशनपाल शाक्य पुत्र वीरसहाय की पांच दिन पूर्व विवेक पालीवाल और पवन ने अपने सात अज्ञात साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई की थी, लेकिन पुलिस ने कई दिनों तक मामला दर्ज नहीं किया और बाद में दवाब बनाने पर हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया लेकिन आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की, इसी कारण से आरोपियों का मनोबल बढ़ गया और उन्होंने किशनपाल की हत्या कर दी। मामले की सूचना पर एसओ अमापुर सुमित त्रिपाठी सीओ सहावर साहिदा नसरीन मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं