कासगंज : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए शव

कासगंज। जनपद कासगंज की सोरों कोतवाली क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है। वहीं परिवार वाले युवक के शव का बिना पोस्टमार्टम काराएं जिला अस्पताल से अपने गांव ले गए।

बता दें कि मृतक 35 वर्षीय व्यक्ति का नाम पहलवान पुत्र राजेंद्र था। जो कासगंज जिले के थाना सोरों क्षेत्र के मल्लाह नगर गांव का रहने वाला था। मृतक के पुत्र शानू ने जानकारी देकर बताया कि पिताजी के हाथ में 15 दिन पहले छत से गिरकर चोट लग गई थी। आज दोपहर 3 बजे उन्होने दर्द की दवाई खाई। तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। और वह अपना सर पटकने लगे। तभी उन्हे इलाज़ के लिए गुरुवार देर शाम जिला अस्पताल लाया गया था। जंहा उनकी मौत हो गई।

वहीं, पहलवान की मौत के बाद अस्पताल में उसके परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। और परिवार वाले मृतक पहलवान के शव का बिना पोस्टमार्टम कराएं शव को अंतिम संस्कार करने के लिए जिला अस्पताल से अपने घर ले गए। परिजनों ने बताया कि मृतक पहलवान और तीन बच्चे है। जिनमे 14 वर्षीय बेटा शानू। 13 वर्षीय सन्नी और 6 साल की पुत्री है। पहलवान की मौत के बाद उसकी पत्नी अनीता और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक गाँव में खेती वाड़ी करके अपना परिवार चलाता था।

यह भी पढ़े : Nepal New PM : Gen-Z ने दिया 11 बजे तक का अल्टीमेटम, जल्द हो फैसला! सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल, राजभवन में हो रही बैठक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें