
- परिजनों ने लगाया पत्नी पर जहर देने का आरोप।
कासगंज। जनपद कासगंज की ढोलना कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है, वहीं युवक के परिजनों ने पत्नी पर जहर देने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बतादें मृतक का नाम 35 वर्षीय बंटी पुत्र रविन्द्र है, मृतक बंटी ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गाँव गौसपुर भूपालगढी का रहने वाला था, मृतक की पत्नी गीता के मुताबिक बंटी को खुजली थी, जिसकी दवा वह शनिवार को ढोलना से लाई थी, जिसकी दवा बीती रात बंटी ने ली थी, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई, परिजनों द्वारा बंटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से चिकित्सकों ने बंटी को अलीगढ़ रैफर कर दिया, परिजन बंटी को अलीगढ़ ले जा रहे थे तभी रास्ते में बंटी की मौत हो गई।
परिजन बंटी के शव को कासगंज ले आए, वहीं मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी पर बंटी को जहर देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।