कासगंज : नासिक में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, देर रात शव लेकर सोरों पहुंचे परिजन

कासगंज। जनपद कासगंज की कोतवाली सोरों क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय युवक की नासिक में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, वहीं परिजन अपने बेटे का शव लेकर बीती देर रात अपने घर पहुंचे, वहीं युवक की मौत के बाद से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

आपको बता दें सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव गुडगुडी का 25 वर्षीय संतोष पुत्र नत्थू सिंह जो कि काफी समय से नासिक में रहकर नासिक सब्जी मंडी में पल्लेदारी का काम करते थे। रक्षाबंधन का त्यौहार करके अपने काम पर वापस नासिक लौट गया था। तभी देर रात मंडी से वापस अपने कमरे पर जाते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे संतोष की मौके पर मौत हो गई। उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई परिजन अपने मृत बेटे का शव लेने के लिए नासिक रवाना हो गए।

शुक्रवार को शव मृतक के गांव गुडगुडी पहुंचा। मृतक की शादी 6 वर्ष पूर्व पटियाली क्षेत्र के गांव सायपुर की रहने वाली अर्चना से हुई। मृतक के दो बच्चे हैं 4 वर्ष की बेटी और 2 दो वर्ष का बेटा। संतोष की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है और मृतक की पत्नी का रोरो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े : सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे’, फिर फांसी के फंदे से लटका छात्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें