
Kasganj : ढोलना थाना क्षेत्र में घर के हेडपंप में करंट उतरने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान धर्मेंद्र (24) पुत्र मुन्नालाल, निवासी गांव नगला मोती गाड़ी पचगानी, थाना ढोलना के रूप में हुई है। वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ दिल्ली से गांव आया था। पानी पीने के लिए जैसे ही वह हेडपंप के पास गया, करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अचानक हुई मौत से परिवार में मातम पसर गया है। पत्नी आरती, बेटे और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।










