
Kasganj : पटियाली कोतवाली क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है।
बताते हैं कि मृतक का नाम 35 वर्षीय छोटेलाल पुत्र वीर सिंह है, जो ढोलना कोतवाली क्षेत्र के बरौली गांव का रहने वाला था। परिजनों के अनुसार, छोटेलाल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। छोटेलाल बीते 4 दिन पूर्व अपनी बहन पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव दीवान नगर निवासी गायत्री के यहां गया था। बीती देर रात छोटेलाल घर से निकलकर गांव के बाहर जा रही रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया। तभी ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आने से छोटेलाल कटकर मर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान