
Kasganj : मारहरा थाना क्षेत्र के नगला ककरेट के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक की पहचान थाना ढोलना क्षेत्र निवासी लोकेश पुत्र श्याम बाबू (30 वर्ष) के रूप में हुई है। लोकेश कासगंज तहसील में एसडीएम के पेशकार के पद पर तैनात थे। करीब आठ माह पहले लोकेश की शादी मारहरा के मोहल्ला मीरा की सराय निवासी तालेवर की पुत्री से हुई थी।
बताया गया कि तीन दिन पहले लोकेश की साली का निधन हो गया था, जिसके कारण वह अपने परिवार सहित ससुराल में ठहरे हुए थे और वहीं से रोजाना ड्यूटी के लिए अप-डाउन कर रहे थे। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे वह अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से कासगंज ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी नगला ककरेट के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोकेश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। थाना अध्यक्ष के.के. लोधी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की। सूचना मिलते ही ससुराल और मायके दोनों पक्षों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना अध्यक्ष के.के. लोधी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।











