
कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र में करंट की चपेट में आकर एक 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें, घटना कासगंज जिले के थाना कासगंज क्षेत्र के टीकमपुरा गांव में हुई। 18 वर्षीय युवक ममतेश अपने घर पर था। तभी उसे कूलर में आ रहा करंट लग गया। करंट की चपेट में आकर ममतेश अचेत अवस्था में होकर गिर पड़ा। जिसे उसके पिता पूरन सिंह ने इलाज़ के लिए कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा डॉक्टरों ने ममतेश को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, जैसे ही युवक की मौत की खबर उसके परिवार वालों को पता चली तो परिवार में कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजनें की कार्यवाई को शुरु कर दिया है।