कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

कासगंज : सहावर थाना क्षेत्र में बीते चार दिन पूर्व मामूली विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आज सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि सहावर थाना क्षेत्र के गांव बहटा बढ़ारी निवासी 40 वर्षीय सतेंद्र सिंह पुत्र हरि सिंह बीते शुक्रवार को पैदल किसी कार्य से बाजार गया था। तभी गांव बहटा बढ़ारी रेलवे लाइन के समीप किसी बात को लेकर पड़ोसी गांव इकबालगंज निवासी विपिन पुत्र सुनहरी से मामूली विवाद हो गया। विवाद के चलते विपिन ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर सतेंद्र सिंह के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने सतेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, सतेंद्र की मौत की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मच गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन