
- अलीगढ़ मंडल के चारों जनपदों के संस्थानों के प्राचार्यों ने किया प्रतिभाग
कासगंज। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ के नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश वेब रजिस्ट्रेशन समर्थ पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे। जिसके क्रियान्वयन हेतु रविवार को आईटीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन लोधा में आयोजित की गई कार्यशाला में मंडल के चारों जनपदों के करीब 300 से अधिक प्राचार्यों एवं कंप्यूटर ऑपरेटर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यशाला में संबद्ध संस्थानों को समर्थ डिजिटल पोर्टल के प्रभावी उपयोग हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिससे प्रशासनिक प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, दक्ष और उन्नत बनाई जा सके।
कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एन.बी.सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्हें आईटीएम इंस्टीट्यूशंस के सचिव डिंकल अग्रवाल ने बुके एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया। विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रो. बी.के.सिंह का स्वागत कोषाध्यक्ष सुमित अग्रवाल एवं नोडल अधिकारी प्रो. एस.के.रावत का डॉ सुशील शर्मा एसोसिएट डायरेक्टर ने बुके एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर किया।

कार्यशाला के दोनों सत्रों में नोडल अधिकारी प्रो.एस.के.रावत ने समर्थ पोर्टल पर नवीन प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। वहीं एनालिस्ट अमित वर्मा, सोनू एवं अमित कुमार ने हैंड्स ऑन प्रैक्टिस कराकर तकनीकी जानकारी भी दी। विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि विद्यार्थी पंजीकरण के बाद विश्वविद्यालय द्वारा परिसर एवं समस्त संबद्ध महाविद्यालयों की मेरिट लिस्ट घोषित होने के उपरांत ही प्रवेश ले सकेंगे।
निर्धारित सीट के सापेक्ष शासनादेशों में निहित व्यवस्थानुरूप, प्रवेश प्रक्रिया हेतु आवेदक का ईमेल एवं मोबाइल नंबर पंजीकृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी का फोटो, हस्ताक्षर एवं अर्हता के प्रमाण पत्रों की 10 से 50 केबी की जेपीजी अथवा पीडीएफ फाइल अपलोड की जाएगी। इस हेतु सभी महाविद्यालयों को अपने परिसर में हेल्प डेस्क स्थापित करने हेतु दिशानिर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर उप कुल सचिव कैलाश बिंद, सहायक कुल सचिव शशांक मालवीय, फारुख हुसैन, एस.पी.सिंह एवं रूपेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/










