Kasganj : पुलिस लाइन में साइबर सुरक्षा जागरूकता को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Kasganj : जनपद कासगंज की पुलिस लाइन में साइबर सुरक्षा जागरूकता को लेकर अलीगढ़ मंडल की एक कार्यशाला आयोजित की गई, कार्यशाला आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ की मौजूदगी में हुई, कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे ने सभी लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में टिप्स बताए।
कासगंज पुलिस लाइन में आयोजित कार्यशाला में साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देने के लिए साइबर विशेषज्ञ अमित दुबे ने साइबर फ्रॉड की नवीनतम तकनीकों, सुरक्षित डिजिटल व्यवहार तथा बचाव के व्यावहारिक उपायों पर उपयोगी प्रशिक्षण दिया, साथ ही साइबर अपराध के निस्तारण एवं विवेचना में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करने की प्रक्रिया के तरीकों से अवगत कराया।

वहीं एडीजी आगरा जॉन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आधुनिक समय में जिस तरह से साइबर क्राइम बढ़ रहा है उससे जरूरी हो गया है कि हम सब ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन करें जो नवयुवक नवयुवतियों को साइबर क्राइम से सचेत करें और उत्तर प्रदेश में खासकर सरकार द्वारा इस दिशा में अनेकों क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं, जो आम इंसान को साइबर क्राइम के प्रति सचेत करते हुए उनको सुरक्षित भी करेगा, उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में साइबर जागरूकता ही सबसे प्रभावी सुरक्षा कवच है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी को नज़र अंदाज न करें और तत्काल पुलिस को सूचित करें। वहीं इस कार्यशाला में अलीगढ़ मंडल के चारों जिले एटा, कासगंज, हाथरस व अलीगढ़ के अधिकारी, स्कूली बच्चे, व्यापारी सहित शहर के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें