Kasganj : फांसी के फंदे पर मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

  • परिजनों ने पति व सास पर हत्या का आरोप लगाया
  • ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हार चुका था पति

Kasganj : सदर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला प्रमिला कश्यप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महिला के भाई का आरोप है कि मृतक महिला का पति ऑनलाइन गेम खेलता था, जिसमें वह लाखों रुपए हार चुका था, और इसी कारण महिला को परेशान करता था। देर रात महिला की फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या कर दी गई।

बता दें, मृतक महिला का नाम 26 वर्षीय प्रमिला है, जो कासगंज कोतवाली क्षेत्र के अशोकनगर की निवासी थी और बॉबी की पत्नी थी। पुलिस को सूचना मिली कि प्रमिला का शव उसके ही घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के ममेरे भाई ने बताया कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगागढ़ निवासी श्रीदेव पुत्र दयाराम ने अपनी पुत्री प्रमिला की शादी वर्ष 2018 में अशोकनगर निवासी बॉबी से की थी। आरोप है कि शादी के बाद बॉबी ऑनलाइन गेम खेलने लगा, जिसमें लाखों रुपए का कर्जा हो गया। इसके चलते उसने अपनी सारी जमीन बेच दी और मकान गिरवी रख दिया। भाई का आरोप है कि इसी कारण बॉबी और उसकी मां प्रमिला को आए दिन प्रताड़ित करते थे।

परिजनों के अनुसार, बीती देर रात बॉबी की मां ने प्रमिला की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया। प्रमिला के पिता ने कासगंज कोतवाली में बॉबी और उसकी मां के खिलाफ तहरीर दी है। मृतका के 4 वर्षीय पुत्र की देखभाल को लेकर घर में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें