Kasganj : सिंचाई विभाग में तैनात महिला की सड़क हादसे में मौत

Kasganj : जनपद कासगंज की कोतवाली अमापुर क्षेत्र में सड़क हादसे में सिंचाई विभाग में तैनात एक महिला कर्मी की मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला कर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया गया कि मृतका 32 वर्षीय पूजा राजपूत पत्नी राकेश राजपूत, कासगंज शहर के सहावर गेट स्थित नई हवेली की निवासी थीं। वह कासगंज जिले के ब्लॉक सिढ़पुरा में सिंचाई विभाग के कार्यालय में संविदा कर्मी के पद पर तैनात थीं।

महिला सोमवार को अपनी स्कूटी से सिढ़पुरा स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में ड्यूटी पर जा रही थीं। तभी कासगंज-अमापुर मार्ग पर स्थित महदवा गांव के समीप अचानक स्कूटी के सामने आवारा जानवर आ गया, जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में पूजा राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति कासगंज में रेलवे विभाग में प्राइवेट कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। उनके दो बेटे हैं 6 वर्षीय हर्षित और 5 वर्षीय कृष्णा। महिला की मौत के बाद से परिवार में मातम का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें