
कासगंज । ढोलना थाना क्षेत्र के महेशपुर जखेरा में पशु चराने गई महिला काली नदी में लापता हो गई। चरवाहों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण मगरमच्छ के हमले की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने महिला की तलाश के लिए ग्रामीण गोताखोरों के अलावा पीएसी के गोताखोरों को लगाया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक महिला की तलाश नहीं हो सकी थी।
गांव महेशपुर जखेरा निवासी हरिशंकर की पत्नी, 60 वर्षीय महिला, पशु चराने के लिए काली नदी के किनारे गई हुई थी, जहां वह अचानक नदी में गिरती हुई नजर आई। जब तक अन्य चरवाहे कुछ समझ पाते, तब तक वह नदी में लापता हो गई।
सूचना पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और तहसील प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ पीएसी के गोताखोरों को तलाश में लगाया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं लग सका था। लापता महिला के परिजनों ने आशंका जताई है कि नदी में एक दर्जन से अधिक मगरमच्छ हैं। उन्होंने चिंता जताई कि कहीं सोमवती को मगरमच्छ ने खींच तो नहीं लिया। घटना को लेकर सोमवती के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि महिला की तलाश में ग्रामीण गोताखोरों के अलावा पीएसी के गोताखोर लगाए गए हैं। जल्द ही महिला को नदी से निकाल लिया जाएगा।