
कासगंज। जनपद कासगंज की सोरों कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं महिला के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के गाँव सियपुर निवासी अंशू की 28 वर्षीय पत्नी प्रीति बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पति अंशू के मुताबिक उसकी वर्ष 2017 में जनपद एटा के सकीट थाना क्षेत्र के गाँव भोली निवासी प्रीति से हुई थी। प्रीति कई वर्ष से टीवी के रोग से ग्रसित थी, जिसका उपचार चल रहा था। बीती रात प्रीति की तबीयत बिगड़ी तो निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं जानकारी पर पहुंचे प्रीति के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं महिला की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के मुताबिक प्रीति के एक 6 वर्षीय पुत्री शालिनी है।
यह भी पढ़े : Maharashtra Politics : महिला IPS से अजीत पवार ने मांगी माफी, पोस्ट भी किया डिलीट; मांगा था शैक्षिक व जाति प्रमाण पत्र