
बृजमनगंज ,महराजगंज : नगर पंचायत बृजमनगंज के स्टेशन चौराहा के पास शनिवार की रात करीब 11 बजे मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से धानी चौकी इंचार्ज आलोक कुमार राय सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली फरेंदा की ओर जा रही थी, जबकि एक कार में सवार चारों पुलिसकर्मी फरेंदा की ओर से आ रहे थे। जैसे ही नगर पंचायत के स्टेशन चौराहा से थोड़ी दूर पहले पहुंचे, तभी ट्रैक्टर का पहिया फट गया जिससे जोरदार धमाका हुआ। उसी समय बगल से गुजर रही कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई और उस पर सवार सभी पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार, कार पर सवार सभी पुलिसकर्मी बृजमनगंज थाना पर आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज पहुंचाया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।
घायलों की पहचान चौकी इंचार्ज धानी आलोक कुमार राय, उपनिरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह, अरविंद कुमार और प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। उपनिरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह को सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य तीनों को मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के बाद सड़क दोनों ओर से जाम हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बुलडोजर मंगवाकर दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटवाया और आवागमन बहाल कराया। दोनों वाहनों की भीषण टक्कर में गनीमत यह रही कि कार का एयरबैग खुल गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। हालांकि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव