Kasganj : कार की टक्कर से महिला की मौत, घर के बाहर खड़ी थी महिला

मृतका की फाइल फोटो

Kasganj : सोरों कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने घर के बाहर खड़ी महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजनों द्वारा महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बतादें कि मृतिका का नाम 70 वर्षीय चंद्रवती पत्नी प्यारेलाल है, जोकि सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव पचलाना की रहने वाली थी, बताया जाता है कि चंद्रवती देर शाम अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी तभी तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे चंद्रवती गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजनों द्वारा चंद्रवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चंद्रवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही चंद्रवती की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें