कासगंज : यूपी-यूके मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन ने पीएम संबोधित ज्ञापन राजस्व अधिकारी को सौंपा

कासगंज। जनपद कासगंज में बुधवार को उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन ने हड़ताल की। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों से भरा प्रधानमंत्री संबोधित एक ज्ञापन राजस्व अधिकारी प्रदीप सक्सेना को ज्ञापन सौंपा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन के बेनर तले जनपद कासगंज के सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने देश में हो रहे दवा प्रतिनिधियों पर हो रहे हमलों के विरोध में कासगंज तहसील परिसर में प्रदर्शन किया।

इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों से भरा प्रधानमंत्री संबोधित एक ज्ञापन राजस्व अधिकारी प्रदीप सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। राजस्व अधिकारी प्रदीप सक्सेना को दिए ज्ञापन में बताया है कि सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए मजबूर क्योंकि कि सरकारी कार्रवाई के अभाव में सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को उनके नियोक्ताओं द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न अनुचित श्रम प्रथाओं का शिकार होना पड़ता है।

उन्होंने मांग की है कि प्रमुख मांगो चार श्रम संहिताओं को समाप्त करना और एसपीई अधिनियम 1976 को बनाए रखना शामिल है। साथ ही बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए कानूनी नियम बनाने की मांग की गई। एसोसिएशन ने सरकारी अस्पतालों में मेडिकल प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की। दवाओं की कीमतें कम करने और सार्वजनिक क्षेत्र की फार्मा कंपनियों को पुनर्जीवित करने की भी मांग की गई। नकली दवा निर्माताओं के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करने की मांग भी ज्ञापन में शामिल थी सेवानिवृत्त बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए 9,000 रुपये न्यूनतम पेंशन और कार्यरत कर्मचारियों के लिए 26,910 रुपये न्यूनतम वेतन की मांग की गई।

हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने कंपनी से जुड़े सभी कार्य जैसे वर्किंग, स्टॉकिस्ट विजिट, केमिस्ट विजिट, फॉर्मेट सबमिशन और किसी भी प्रकार की मीटिंग में भाग नहीं लिया। इस दौरान प्रदीप यादव, शाहिद खान, राजेश, अभय, विपिन, अरमान, केके सक्सेना, सैयद, रवि, फैजान, सुजीत सहित अनेकों कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें