
कासगंज : जहां एक तरफ योगी सरकार भू-माफियाओं के प्रति सख्त दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर सदर तहसील प्रशासन सरकार की जमीन की पैमाइश होने के बावजूद भी कब्जा मुक्त कराने में नाकाम साबित हो रहा है। इसका जीता-जागता उदाहरण सोरों कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगागढ़ में देखने को मिला है, जहां गांव के दबंग प्रवृत्ति के दो लोग ग्राम सभा की 48 बीघा जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। तहसील प्रशासन जानबूझकर अनजान बना हुआ है, या फिर यूं कहें कि दामोदर के दम पर स्वयं ग्राम सभा की जमीन पर तहसील प्रशासन ने कब्जा करवा रखा है।
दरअसल, सोरों ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम पंचायत गंगागढ़ आती है। इस गांव के प्रधान भाजपा नेता मनोज यादव हैं। मनोज यादव ने अपनी ग्राम पंचायत की 48 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए 27 मई 2025 को जिलाधिकारी मेधा रूपम के यहां शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम, तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल पवन कुमार को पैमाइश कराने के लिए 31 मई 2025 को भेजा था। टीम ने पैमाइश की। पैमाइश में यह स्पष्ट हुआ कि गांव के अनूप सिंह और दलजीत सिंह अवैध रूप से सरकार की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि तहसील प्रशासन की टीम ने दोनों दबंगों से सांठगांठ कर कब्जा मुक्त नहीं कराया। दबंगों ने 48 बीघा सरकार की जमीन पर धान की रोपाई कर दी है। तहसील प्रशासन जानबूझकर सरकारी जमीन पर कब्जा करवा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ग्राम पंचायत की भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करेंगे और जमीन को कब्जा मुक्त कराएंगे।
टिम्बरपुर के दो दबंगों का कब्जा गंगागढ़ में
गंगागढ़ ग्राम पंचायत की 48 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग सरदार अनूप सिंह और दलजीत सिंह गंगागढ़ के निवासी नहीं हैं, वे गांव टिम्बरपुर के रहने वाले हैं। खतौनी में यह जमीन ग्राम सभा के नाम पर दर्ज है। पैमाइश के बाद भी ग्राम सभा की जमीन निकल कर सामने आई। इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वर्जन
गंगागढ़ में ग्राम सभा की जमीन का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान की शिकायत पर मामले की जांच कराई जाएगी। यदि यह सरकारी जमीन है, तो उसे कब्जा मुक्त कराकर ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/
राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराई,लोगों में बढ़ रही है आक्रोश
https://bhaskardigital.com/collapsed-in-the-capital-delhi/