
कासगंज। पटियाली कोतवाली क्षेत्र में कांवड़ भरने जा रहे बाइक सवार कांवड़ियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों कांवड़ियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं बाइक पर बैठा तीसरा कांवड़िया लापता हैं जिसकी तलाश में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि जिला एटा थाना जैथरा के ग्राम लालपुर गढ़ी निवासी 28 वर्षीय मनोज बघेल पुत्र करू, 26 वर्षीय आशीष बघेल पुत्र रामवीर सिंह एवं 25 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह एक बाइक पर सवार होकर बीती देर कादरगंज गंगा घाट पर जल भरने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पटियाली कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज मार्ग स्थित बालाजी पेट्रोल पंप के समीप पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हादसे में मनोज और आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा साथी धर्मेंद्र मौके से गायब हो गया। जिसका मोबाइल फोन भी स्विचऑफ जा रहा है।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौत की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते पटियाली पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।