कासगंज: सोरों के कछला गंगा घाट पर किशोर सहित दो श्रद्धालु गंगा में डूबे

  • राजस्थान से मृत पूर्वजों का पिंडदान करने आए थे श्रद्धालु
  • परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार, शवों को ले गए घर

कासगंज। राजस्थान के धौलपुर जिले से मृत पूर्वजों का पिंडदान करने आए पांच श्रद्धालुओं में से एक किशोर सहित दो लोग गंगा में स्नान करते समय डूब गए। चीख पुकार पर जुटे गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। परिजन उन्हें लेकर सीएचसी सोरों पर पहुंचे। जहां चिकित्सको ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम के शवों को घर ले गए हैं।

राजस्थान प्रदेश के जनपद धौलपुर के गांव ताजपुर बहेडिया निवासी महेश अपने परिजनों के साथ मृतक पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए सोरों गंगा घाट पर आए थे। जहां परिजनों ने मिलकर श्राद्ध पूजा और पिंडदान किया। बाद में सभी श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए कछला गंगा घाट पर पहुंचे। जहां 12 वर्षीय रमेश पुत्र महेश और 23 वर्षीय करन सिंह पुत्र दिनेश चंद्र दोनों स्नान करते हुए गहरे पानी में पहुंच गए और पानी के तेज बहाव में फसकर डूबने लगे। गंगा में डूबते श्रद्धालुओं को देखकर परिजनों ने चीख पुकार मचा दी। आवाज सुनकर गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। काफी तलाशने के बावजूद भी कोई अता पता नहीं चला। काफी देर बाद गोताखोरों ने तलाश कर बाहर निकाला। परिजन दोनों को लेकर सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे।

जहां चिकित्सको ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सोरों कोतवाल भी सीएचसी पर पहुंच गए। परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया परिजनों ने शवो का पोस्टमार्टम कराने से इंकार दिया। उनका पंचनामा भरकर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शवों को घर ले गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें