
Kasganj : सोरों कोतवाली क्षेत्र में अपने खेत पर बनी भुज्जी से भूसा निकालते समय किसान भूसे में दब गया। जानकारी पर पहुँचे परिजनों ने किसान को भुज्जी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम 32 वर्षीय राम रतन पुत्र वीरीसिंह था, जो सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मनिकापुर का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि राम रतन शनिवार की सुबह अपने खेत में बनी भूसे की भुज्जी से भूसा निकालने गया था। जब राम रतन भूसा निकाल रहा था, तभी अचानक भुज्जी गिर गई, जिससे वह भूसे में दब गया।
राहगीरों ने जब राम रतन को भूसे में दबा देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और राम रतन को भुज्जी से बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राम रतन की मौत के बाद उसके पिता वीरीसिंह, मां शीशकली, पत्नी राबिता, 8 वर्षीय पुत्री तनु, 6 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश और 5 वर्षीय पुत्र ओमकांत का रो-रोकर बुरा हाल है।










