
Kasganj : उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जीएसटी 2.0: नई दिशा, नया विश्वास के तहत प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने जीएसटी की घटती दरों से आम लोगों और व्यापारियों को होने वाले फायदों के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर तरफ सरकार के निर्णय की सराहना हो रही है। जीएसटी घटने को लेकर उन्होंने कहा, घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार।
जीएसटी दर कम होने और इससे व्यापारियों एवं आम नागरिकों को होने वाले लाभ के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार जनता तक जानकारी पहुंचा रही है। इसी क्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी कासगंज पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद प्रेस वार्ता की।
उन्होंने बताया कि जीएसटी कम होने से मुद्रा का परिसंचरण बढ़ेगा और स्वदेशी उत्पादों पर जीएसटी 5 प्रतिशत कम होने से आम लोगों को लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि देश आर्थिक विकास की ओर तेजी से अग्रसर है और विश्व के नेता भी भारत की प्रगति को मान्यता देने लगे हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रणय सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, विधायक सदर देवेंद्र सिंह राजपूत, विधायक अमापुर हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिला अध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा, डॉ. बी. राणा और जिले के अन्य अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान