
कासगंज। गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार किशोर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हादसे में किशोर की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही किशोर की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गांव गनेशपुर निवासी इकलाख का 12 वर्षीय पुत्र रिहान बुधवार की सुबह बाइक द्वारा अपने पिताजी के पानी के प्लांट ( कस्बा गंजडुंडवारा के रेलवे फाटक के समीप ) जा रहा था तभी गांव के बाहर गणेशपुर गांव के प्रधान की कोठी के समीप सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे रिहान गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों द्वारा घायल रिहान को सीएससी गंजडुंडवारा में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने रिहान की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

परिजन रिहान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल जा पहुंची और किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही किशोर की मौत की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि मृत किशोर पांच भाई थे, सबसे बड़ा भाई 18 वर्षीय समीर, दूसरा 16 वर्षीय शाकिब, 14 वर्षीय अयान और सबसे छोटा भाई 10 वर्षीय अनस है।