Kasganj : तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, दो भाइयों सहित तीन की दर्दनाक मौत

Kasganj : जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने गेस्ट हाउस के बाहर खड़े दो भाइयों सहित तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित किया, जबकि दो लोगों को अलीगढ़ रेफर किया गया। अलीगढ़ ले जाते समय दोनों लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

बताया गया कि कासगंज जनपद के थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र के नगला मनसा के निवासी राम स्नेही के पुत्र विकास की बीते दिन शादी थी, और शादी का कार्यक्रम कादरगंज रोड पर स्थित जेएस पैलेस में चल रहा था। तभी बीती देर रात राम स्नेही के भाई 50 वर्षीय गिरीश, 55 वर्षीय सुरेश और गिरीश के 45 वर्षीय साडू बृजेश पैलेस के बाहर खड़े थे। अचानक तीनों को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बृजेश को मृत घोषित किया और सुरेश व गिरीश को अलीगढ़ रेफर किया। परिजन गिरीश व सुरेश को अलीगढ़ ले जा रहे थे, तभी रास्ते में दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

मृतक सुरेश के 20 वर्षीय पुत्र निर्देश, 13 वर्षीय पुत्री निशा और पत्नी सूरज मुखी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बृजेश की मौत के बाद उनके 17 वर्षीय पुत्र रोहित, 20 वर्षीय मोहित और 19 वर्षीय पुत्री सपना का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें