
Kasganj : सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा एक घर की दीवार में नकब लगाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं, जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, मुआयना किया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
कासगंज कोतवाली क्षेत्र के सूर्य नगर निवासी मनोज पुत्र उदयवीर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बीती रात अपने घर में बाहर वाले कमरे में सो रहा था। तभी देर रात अज्ञात चोर घर के पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर में घुस आए और घर में रखे एक गले का हार, एक सोने की चैन, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक माथे का टीका, एक जोड़ी कान के सोने के झाले, तीन जेंट्स और चार लेडीज सोने की अंगूठियां सहित अलमारी में रखे चार हजार रुपये चोरी करके ले गए।
सुबह उठकर जब कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह अंदर से चुन्नी से बंधा हुआ था। शक होने पर चुन्नी खोलकर कमरा खोला तो देखा कि कमरे के पीछे की दीवार में नकब पड़ा हुआ था, अलमारी टूटी हुई थी और सारा सामान बिखरा हुआ था। वहीं, जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और गृहस्वामी की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।