
- राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने आयोग का पत्र भेजकर की थी मांग
- राज्य महिला आयोग ने डीएम को फैक्स से पत्र भेजकर चौकी स्थापित करने के दिए निर्देश
कासगंज। राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ के अथक प्रयास से झाल के पुल पर पुलिस चौकी बनाई जाएंगी। इसके लिए राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ गंभीर हैं। उन्होंने 17 अप्रैल को आयोग को पत्र फैक्स कर पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की। आयोग ने उनके पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुई कासगंज जिलाधिकारी और एसपी को चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए हैं्
शहर के नदरई गांव स्थित झाल का पुल देश भर विख्यात पुल है। पुल के चलते इस स्थान को पिकनिक प्वाइंट घोषित कर दिया है। तमाम लोग और युवक, युवतियां, छात्र, छात्राएं देखने के लिए पहुंचती हैं। यहां नीचे ऊपर बह रही निचली गंग नहर के चलते झाड़ियां भी हैं। पुलिस की अस्थाई व्यवस्था न होने के चलते अपराधिक घटनाएं होती रहती हैं। दस अप्रैल को भी मंगेतर के साथ छांव में खड़ी किशोरी से दिल दहलाने और समाज को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया था। जहां 10/11युवको ने मिलकर मिलकर किशोरी के साथ दरिंदगी की।
इस मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ की अहम भूमिका के चलते पीड़िता को न्याय मिला। दस आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। इस संबंध में झाल के पुल पर सुरक्षा की स्थाई व्यवस्था करने के लिए 17 अप्रैल को राज्य महिला आयोग के लिए पत्र फैक्स के माध्यम से भेजकर पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की। उनके द्वारा भेजे गए पत्र पर आयोग सुनवाई की और उनकी मेहनत रंग लाई। आयोग ने त्वरित सुनवाई करते हुए कासगंज के डीएम मेधा रूपम और एसपी अंकिता शर्मा को पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए पत्र भेज दिया है। जल्द ही पुलिस चौकी स्थापित की जाएंगी।