कासगंज : ईंट भट्ठे में मिले शव ने बढ़ाई सनसनी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बदल दी हत्या की गुत्थी

ढोलना, कासगंज : बिलराम कस्बे में स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे में दो दिन पूर्व अज्ञात युवक का शव मिलने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शव करीब 8 दिन पुराना है, जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक 29 जुलाई को घर से निकला था और तभी से लापता था।

बताया जा रहा है कि शव की पहचान कपड़ों के आधार पर 29 वर्षीय यूसुफ के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ जिले के थाना छर्रा क्षेत्र के धंसारी गांव का निवासी था। परिजनों ने युवक की पत्नी तबस्सुम पर उसके प्रेमी दानिश के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बढ़ा संदेह

पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ. संदीप राजपूत के अनुसार शव पूरी तरह सड़-गल चुका था। शरीर के अधिकांश अंदरूनी अंग खराब हो चुके थे, गले की हड्डी टूटी हुई थी, हाथ बंधे हुए थे और पेट पर धारदार हथियार के निशान थे। शव पर कीड़े लग चुके थे और शरीर के कई अंग गल चुके थे। डॉक्टर के मुताबिक, मृतक की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता।

शव की असली पहचान के लिए डॉक्टर ने डीएनए सैंपल लेकर आगरा प्रयोगशाला भेज दिया है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि शव वास्तव में यूसुफ का है या नहीं।

परिजनों के बयान से भी उलझा मामला

मृतक के परिजन दावा कर रहे हैं कि यूसुफ 29 जुलाई को घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था और तभी से लापता था। ऐसे में शव का 8 दिन पुराना होना शक पैदा कर रहा है। इस वजह से पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी है।

पुलिस गंभीरता से कर रही जांच

अलीगढ़ के थाना छर्रा पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि क्या यह हत्या सुनियोजित थी और इसमें कितने लोग शामिल थे। फिलहाल डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है, जो पूरे मामले की गुत्थी सुलझा सकती है।

ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल