कासगंज : पिता के साथ ननिहाल जा रही किशोरी की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में शोक की लहर

[ फाइल फोटो ]

  • पुलिस लाइन के समीप बस ने मारी थी बाइक में टक्कर

कासगंज। क्षेत्र के मथुरा बरेली मार्ग पर नई पुलिस लाइन के निकट बस में हुई बाइक सवार पिता पुत्रीमें टक्कर मारी घटना में किशोरी की मौत पिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा।

अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला टुंडा निवासी कोमल सिंह अपनी 15 वर्षीय पुत्री सोनी के साथ न्यायालय कोर्ट में तारीख करने के लिए आये हुए थे, क्योंकि कोमल सिंह और उनकी बेटी सोनी को ढोलना थाना क्षेत्र के गांव सतपुरा माफी में सोनी की ननिहाल में जन्म दिन कार्यक्रम था। वह कोर्ट से तारीख कर जन्मदिन कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए बाइक से जा रहे थे, तभी नई पुलिस के समीप जाने वाले मार्ग के सामने मथुरा बरेली हाइवे पर एन आर पब्लिक स्कूल की बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे की घटना में बाइक सवार पिता पुत्री घायल हो गए।

पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद सोनी को मृत घोषित कर दिया। उसके पिता का इलाज चल रहा है। मृतका की मां ओमश्री ने बताया सोनी कक्षा सात की छात्रा है। घटना को लेकर मां का रो रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया बस और चालक दोनों फरार है। पुलिस तलाश कर रही है। किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें