कासगंज: नवोदय विद्यालय में छात्रों ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, शिक्षा और सुविधा दोनों बेहाल

कासगंज: जिले के नवोदय विद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया। सूचना मिलते ही राज्य महिला आयोग की सदस्य मौके पर पहुंच गईं। बच्चों को मिलने वाले भोजन, बद से बदतर शिक्षा व अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही विद्यालय में पाई गई खामियों को सुधारने के निर्देश दिए, जबकि प्रधानाचार्य के व्यवहार को लेकर भी असंतुष्टि जाहिर की।

दरअसल, अमांपुर विकास खंड क्षेत्र के थराचीतरा स्थित यह जिला नवोदय विद्यालय है। विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए हंगामे की जांच के लिए मंगलवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ पहुंचीं। वह सबसे पहले प्रधानाचार्य आर. आर. सिंह से मिलीं। जब उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए हंगामे के बारे में पूछा तो प्रधानाचार्य ने बात को दबाने की कोशिश की। उन्होंने निरीक्षण में साथ रहने को कहा, लेकिन कोई भी साथ नहीं गया।

बाद में जब उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की, तो पता चला कि खाने से लेकर पीने के पानी तक की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। बच्चों की पढ़ाई के लिए चार माह पूर्व ही स्मार्ट क्लास बनकर तैयार हो गई है, लेकिन अब तक उसमें पढ़ाई शुरू नहीं की गई है। पानी के टैंकों में गंदगी भरी हुई है। कंप्यूटर क्लास भी नहीं चल रही है।

विद्यालय के बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विद्यालय द्वारा शिक्षा और खानपान की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया, तो वे उच्च स्तरीय शिकायत कर सख्त कार्रवाई कराने के लिए बाध्य होंगी।

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : मंडी में आत्महत्या से हंगामा, प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ आढ़तियों का विरोध

         जालौन: घर में सो रहे दंपति को सांप ने काटा, दोनों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल