कासगंज: खाने की गुणवत्ता को लेकर छात्रों का हंगामा, नवोदय विद्यालय की मेस में भारी तोड़फोड़

कासगंज: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्र मेस में तोड़फोड़ कर रहे हैं। यह वीडियो अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चिथरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का सोमवार की रात का बताया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह छात्र विद्यालय की मेस में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ कर रहे हैं। बताया जाता है कि यह छात्र अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चिथरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हैं।

छात्रों ने सोमवार रात खराब खाना दिए जाने का आरोप लगाते हुए मेस में जमकर हंगामा किया। इस दौरान मेस में तोड़फोड़ भी की गई। छात्रों का आरोप है कि गर्मी में पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है।
उनका कहना है कि कई बार खराब गुणवत्ता वाले खाने की शिकायत की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।


वहीं विद्यालय के प्रिंसिपल आर.आर. सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अभी बाहर हैं और उन्हें घटना के बारे में जानकारी नहीं है।
प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय में छात्रों ने खाने को लेकर नाराजगी जताई है। वह आज विद्यालय का निरीक्षण कर उनकी समस्याएं सुनेंगे।


ये भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला

8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल