Kasganj : सपा ने सहावर में आयोजित किया एसआईआर सहायता शिविर एवं कार्यकर्ता सम्मेलन

Kasganj : जनपद में समाजवादी पार्टी एसआईआर को लेकर हर पहलू पर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। सपा ने पीडीए प्रहरियों को तैनात कर दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता जाहिदा सुल्तान ने इमामबाड़ा सहावर में एसआईआर सहायता शिविर एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जहां कई बीएलओ, पीडीए प्रहरी और बीएलए के माध्यम से एसआईआर फार्म भरवाए गए।

इस दौरान सपा सांसद देवेश शाक्य भी कैंप में पहुंचे। उन्होंने लोगों को एसआईआर के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि बिहार में लाखों लोगों के वोट एसआईआर में काट दिए गए, जिससे वे वोट करने से वंचित रह गए। आप जागरूक होकर अपने कागजात लेकर हमारे कार्यकर्ता, बीएलए या अपने बूथ के बीएलओ के माध्यम से अपना फॉर्म भरवाकर जमा करें, ताकि आपका वोट कटने से बच सके।

कार्यक्रम में सपा प्रवक्ता जाहिदा सुल्तान, सपा सांसद देवेश शाक्य, जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह सोलंकी, वरिष्ठ नेता सत्यभान शाक्य, मुईर अहमद (छुट्टू भाई), विधानसभा अध्यक्ष दिनेश शाक्य, नगर अध्यक्ष न्याज़ मोहम्मद, युवा नेता अय्यूब सहित बड़ी संख्या में सपा नेता, कार्यकर्ता और नगर के लोग उपस्थित रहे।

तदुपरांत भीमनगर पहुंचकर सपा प्रवक्ता जाहिदा सुल्तान ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें