Kasganj : सपा नेताओं ने डीएम एसपी को राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

Kasganj : जनपद कासगंज में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने एटा लोकसभा के सपा सांसद देवेश शाक्य के खिलाफ अभद्र भाषा दो गाली गलौज के वीडियों वायरल होने पर प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन डीएम कार्यालय और एसपी कार्यालय पर हुआ। जंहा सपा नेताओं ने डीएम एसपी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। और सांसद के खिलाफ अभद्र भाषा गाली गलौज करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।

सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के मुताविक मंगलवार को एटा लोकसभा सीट से सपा सांसद देवेश शाक्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हुआ। जिसमे सपा सांसद के खिलाफ अभद्र भाषा और गाली गलौज की गई। जिसके विरोध में सपा नेताओं ने कार्यवाई के लिए डीएम प्रणय सिंह और एसपी अंकिता शर्मा को ज्ञापन दिया। सपा नेताओं का कहना है कि इस तरह की टिप्पणियां सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाती हैं। साथ ही यह एक जनप्रतिनिधि की गरिमा के भी खिलाफ है। सपा नेताओं ने राज्यपाल से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने जरूरी हैं।

प्रदर्शन के दौरान विधायक नादिरा सुल्तान, पूर्व विधायक हसरत उल्ला शेरवानी, मनोज यादव, देव प्रकाश लोधी, ओम शिव मिश्रा, अभय राज मिश्रा, रवि पाराशर, रेशु जौहरी, मुनेंद्र शाक्य और चाहत मिन्यां सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें