Kasganj : अभद्रता के आरोप में सेंट जोसफ स्कूल पर कार्रवाई के संकेत, जांच शुरू

Kasganj : सेंट जोसफ स्कूल प्रकरण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विद्यालय परिसर के बाहर फादर द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुँचे तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। जिला विद्यालय निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है। यह कमेटी पूरे प्रकरण की जाँच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

विदित हो कि विगत दिवस शहर के बिलराम गेट स्थित सेंट जोसफ स्कूल में विद्यालय के टॉपर छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में पहुँचे टॉपर छात्रा के पिता कृष्ण कांत शर्मा के बैठने को लेकर फादर ने उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से की। चूँकि कृष्ण कांत शर्मा भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भी रहे हैं, इसलिए भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने भी मामले को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता की।

बुधवार को मामला बढ़ गया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अभिभावकों के साथ विद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर जानकारी होने पर तहसीलदार सदर पहुँचे और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की माँग की।

इस प्रकरण को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सेंट जोसफ स्कूल में छात्रा के पिता कृष्ण कांत शर्मा से स्कूल के फादर द्वारा अभद्रता किए जाने की बात सामने आई है। इसको लेकर तीन सदस्यों की टीम गठित की गई है, जिसमें राजेश यादव, सुधीर मिश्रा और अर्चना सक्सेना शामिल हैं। यह कमेटी रिपोर्ट भेजेगी, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

फादर कर रहे हैं अधिकारियों को गुमराह

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेंट जोसफ स्कूल के फादर सिरील प्रकाश मोरिस अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं कि टॉपर छात्रा के पिता कृष्ण कांत शर्मा उस दिन शराब के नशे में थे, इसलिए उन्होंने हंगामा किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें