
- अनियमितता मिलने पर टीम ने नर्सिंग होम के ऑपरेशन थिएटर को किया सील,
कासगंज। जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को उप जिलाधिकारी सदर, अग्निशमन विभाग की टीम, और स्वास्थय विभाग की टीम ने शहर के नदरई गेट पर स्थित जैन नर्सिंग होम पर अचानक छापा मार कार्यवाई कर दी। जहाँ नर्सिंग होम में स्वास्थय विभाग की टीम को नर्सिंग होम में तमाम अनिमिकताएं मिली। और नर्सिंग होम के ऑपरेशन थिएटर के पास कवाड़ शव ढेर भी लगा मिला। जिसके चलते स्वस्थ्य विभाग की टीम ने ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया।
बतादें कि शहर के एक अधिवक्ता ने बार एसोसिएशन के द्वारा बीते दिवस जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को नगर के नदरई गेट स्थित जैन नर्सिंग होम के खिलाफ एक लिखित शिकायत की थी, जिसके चलते गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीम सदर, अग्निशमन विभाग की टीम, और स्वास्थय विभाग की टीम ने जैन नर्सिंग होम पर छापामार कार्यवाही की, छापामार कार्यवाही में टीम को नर्सिंग होम में तमाम अनिमिकताएं मिली, नर्सिंग होम के ऑपरेशन थिएटर के पास कवाड़ शव ढेर भी लगा था, और ऑपरेशन थिएटर से अजीब सी दुर्गंध आ रही थी। जिससे अधिकारियों की आँखों में और गले में जलन होने लगी। और आँखों से आँशु आने लगे। और दुर्गंध की बजह से सांस लेने में भी दिक्क़त होने लगी। वहीं टीम ने कार्यवाई करते हुए नर्सिंग होम के ऑपरेशन थेटर को सील कर दिया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल के डॉक्टर मोहित जैन और कविता जैन से अस्पताल से संबंधित कागज़ भी दिखाए।
बतादें कि जैन नर्सिंग होम हमेशा से विवादों में रहा है। क्योंकि इस नर्सिंग होम में पहले भी प्रसव के दौरान कई प्रसूताओं की मौत हो चुकी है। और अस्पताल पर इलाज़ में लापरवाही का आरोप भी लगता रहा है।
वहीं जानकारी देते हुए स्वास्थय विभाग की टीम के इंचार्ज डॉक्टर उत्कर्ष यादव ने बताया की हॉस्पिटल की ओटी सील की गई है। ओटी हॉस्पिटल के नीचे बेसमेंट में संचालित थी। जो गलत है। जो दुर्घंध आ रही थी। वह फोर्मलीन की थी। वहीं सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया की एक वकील की शिकायत पर टीम को भेजकर हॉस्पिटल की जांच कराई गई है। फिलहाल टीम मौक़े पर जांच कर रही है।