
Kasganj : जनपद कासगंज की सहावर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक गोलू (14 वर्ष) को महज 24 घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
बताया गया कि बलवीर पुत्र इतवारी लाल निवासी गांव नगला भीमसेन ने थाना सहावर में लिखित तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र गोलू घर से कहीं चला गया था। पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा के निर्देश पर पूरे जनपद में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सहावर पुलिस टीम ने बालक को ग्राम कोडरा के पास से सकुशल बरामद किया।
गुमशुदा बालक को सुरक्षित पाकर परिजनों ने पुलिस टीम की सराहना की।










