कासगंज : बारिश के चलते मकान की छत गिरी, मलबे के नीचे दबकर वृद्ध की मौत

कासगंज। सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते एक मकान की छत भरभरा कर गिर पडी। वहीं मकान में सो रहे एक वृद्ध की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह तेज बारिश हो रही थी। इसी के चलते क्षेत्र के गाँव नगला ढाकन में तेज बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत गिर गई। इस हादसे में घर में सो रहे 74 वर्षीय विजय पाल पुत्र राम रतन छत के मलबे में दब गए। छत गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और उन्होंने मलबा हटाकर विजय पाल को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही सिढ़पुरा थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत