कासगंज : सोरों में जनसेवा केंद्र संचालक से हुई लूट का हुआ खुलासा, चार गिरफ्तार।

  • लूटे गए 2 लाख 27 हजार रुपए व देशी रायफल, तमंचा, बाइक और डंडा बरामद।

कासगंज। बीती 19 मार्च को जनसेवा केंद्र संचालक से हुई 8 लाख 30 हजार रुपए की लूट का कासगंज पुलिस ने खुलासा कर दिया है, एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ सोरों पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 2 लाख 27 हजार रुपए , रायफल , तमंचा के साथ बाइक और घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय कासगंज पर प्रेस वार्ता कर एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सोरोंजी में बीती 19 अप्रैल को दुकान बंद कर घर जा रहे कालीचरण से मैदा फैक्ट्री के पास अज्ञात आरोपियों ने डंडों से मारपीट कर बैग छीन लिया था जिसमें 8 लाख 30 हजार रुपए थे। पीड़ित की सूचना पर थाना सोरों में मुकद्दमा पंजीकृत करते हुए मामले के खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था।

मामले में आरोपियों की तलाश कर रही टीमों ने 24 अप्रैल की रात्रि में सूचना के आधार पर चार आरोपी अनमोल, विशाल , सचिन और नेक्से को गिरफतार कर लिया , आरोपियों ने पूछताछ के दौरान इस लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया तथा इसके अतिरिक्त सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वर कालोनी में फायरिंग की घटना कारित करना भी स्वीकार कर लिया है। एएसपी ने बताया कि घटना को पांच लोगों ने अंजाम दिया था , जिसमें चार को गिरफ्तार किया गया है तथा एक आरोपी राहुल घटना के बाद पकड़े जाने के डर से गैंगस्टर के मुकदमें में अपनी जमानत तुड़वाकर जेल चला गया , जिसको न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर रिमांड पर लिया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई