
कासगंज। जनपद कासंगज की सदर कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाईवे मार्ग पर ओवरटेक कर रही रोडवेज बस ने सड़क किनारे रखी कावड़ को टक्कर मार दी, जिससे कांवड़ खंडित हो गई। जिससे आक्रोशित कावड़ियों ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर दुबारा कावड़ भरवाने की बात कह कर शांत कराया और पुलिस कांवड़ियों को दुबारा कावड़ भरवाने के लिए अपने साथ ले गई।
बताया जाता है कि जनपद आगरा की रहने वाले अभिषेक दिवाकर अपने साथी सनी, सुमित प्रजापति, पुष्पेंद्र के साथ कावड़ भरने सोरों लहर गंगा घाट पर आए थे। जब वे से कावड़ भरकर अपने घर जा रहे थे, तभी मथुरा-बरेली हाईवे मार्ग पर गांव नदरई के समीप, कांवड़ को सड़क किनारे रखकर चाय पी रहे थे।
इसी दौरान, कासगंज की तरफ से सवारियों को लेकर कासगंज डिपो की दो बसें आगरा जा रही थीं। तभी दोनों बसें आपस में ओवरटेक करने लगीं, जिससे सड़क किनारे रखी कावड़ में टक्कर लग गई। इससे कावड़ खंडित हो गई। टक्कर के बाद दोनों बसों के चालक मौके से फरार हो गए।
कांवड़ को खंडित देख, कांवड़िए आक्रोशित हो गए। उन्होंने सवारियों को बस से उतारकर, बस में तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर दुबारा कावड़ भरवाने की बात कही, जिससे वे शांत हो गए। इसके बाद, पुलिस ने दोनों बसों को अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़े : बिहार वोटर लिस्ट में मरे हुए मतदाताओं के नाम भी! अब चुनाव आयोग हटाएगा 51 लाख नाम