कासगंज: रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला की मौत

  • हादसे में बाइक पर सवार महिला की हुई मौत
  • अपने नाती के साथ गंगा नहाने जा रही थी महिला

कासगंज: जनपद कासगंज की कोतवाली सोरों क्षेत्र में अपने नाती के साथ बाइक से गंगा स्नान करने जा रही महिला को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पुलिस ने मृतक महिला के शव को पीएम को भेजकर आगे की कार्यवाई शुरु करदी है।

आपको बतादे एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गांव की 70 वर्षीय रूपा देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह 8:30 पर कोतवाली सोरों क्षेत्र के सहावर तिराहे के पास अंबेडकर मूर्ति के सामने हुई।

रूपा देवी अपने परिवार के साथ कछला गंगा घाट पर स्नान करने जा रही थीं। परिवार के करीब 30-40 सदस्य ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे थे। रूपा देवी अपने नाती की मोटरसाइकिल पर बैठी थीं, तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रूपा देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से मृतका के शव को परिजनों के साथ जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:

खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
https://bhaskardigital.com/the-secret-behind-us-president-trumps-anger-on-india-is-out-the-reason-is-a-35-minute-phone-call/

साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….
https://bhaskardigital.com/sakets-courtiers-in-panic-sit-busy-in-investigating-akhilesh-dubeys-syndicate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें