कासगंज : गंजडुंडवारा के मेट्रो हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद प्रसुता की मौत

कासगंज : गंजडुंडवारा में संचालित मेट्रो हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद प्रसुता की मौत हो गई, जबकि बच्चा सुरक्षित है। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच-पड़ताल के बाद हॉस्पिटल को सीज कर दिया।

45 दिन में गंजडुंडवारा के तीन हॉस्पिटल में तीन मौतें, दो सीज, एक की ओटी सीज
गंजडुंडवारा कस्बे में संचालित हॉस्पिटल में प्रसुताओं की मौत के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। 45 दिनों के अंदर कस्बे के अलीगढ़ हॉस्पिटल, लाइफ लाइन हॉस्पिटल के बाद अब मेट्रो हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद प्रसुता की मौत का मामला सामने आया है।

मऊ गांव की रहने वाली थी महिला
सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी 28 वर्षीय शमा पत्नी मुकीम को गुरुवार को परिजन मेट्रो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन किया। शमा ने एक बच्चे को जन्म दिया, बच्चा सुरक्षित है। लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत लगातार बिगड़ती गई और अंततः उसकी मौत हो गई। चिकित्सक परिजनों को लगातार आश्वासन देते रहे कि महिला ठीक हो जाएगी। मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क गए और उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया तथा कार्रवाई की मांग की।

एसडीएम, सीओ, कोतवाल और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर
प्रसुता की मौत की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रदीप कुमार विमल, सीओ संतोष कुमार, कोतवाल भोजराज अवस्थी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. उत्कर्ष यादव, धर्मेंद्र सिंह और विमल कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की और हॉस्पिटल की ओटी को सीज कर दिया।

टेक्नीशियन से हुआ था ऑपरेशन
जिले के गंजडुंडवारा और अमांपुर में टेक्नीशियन राहुल मौर्य द्वारा ऑपरेशन किए जाने की चर्चा है। मृतका के पति मुकीम का आरोप है कि शमा का ऑपरेशन किसी एमबीबीएस या एमएस चिकित्सक ने नहीं किया, बल्कि टेक्नीशियन ने ही ऑपरेशन किया था। यही वजह रही कि ऑपरेशन के बाद प्रसुता शमा की जान चली गई। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कुछ लोग हॉस्पिटल संचालकों और मृतका के परिजनों के बीच सुलह-समझौता कराने में जुटे रहे।

ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय

जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें