
कासगंज: जनपद कासगंज की अमाँपुर कोतवाली पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकताओं द्वारा गौकशी की सूचना पर कस्बा के मोहल्ला ददवारा में छापा मार कार्यवाही की, इस दौरान पुलिस ने पशु काटते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को पशु अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।
बतादें कि कस्बा अमाँपुर के बजरंग दल के कार्यकताओं को सूचना मिली कि कस्बा के मोहल्ला राजीव नगर ददवारा में गौकाशी की जा रही है, सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर जा पहुंचे, मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने वहां जानवरों के कटे हुये अवशेष मिले, जिसे देख बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिससे मौके पर कस्बे की जनता भी मौके पर पहुंच गई।
हंगामे की सूचना मिलते ही एएसपी, सीओ सहावर मय पुलिस वल के मौके पर जा पहुंचे, और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया, वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 14 लोगों को हिरासत में ले लिया, वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को पशु अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की है।
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/