कासगंज: पुलिस ने अपहरण हुए युवक को 24 घन्टे में किया सकुशल बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

  • पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार
  • मुकदमें की तारीख करने एटा कोर्ट जा रहा था युवक

कासगंज: थाना सिढ़पुरा पुलिस ने बीते दिवस अपहरण हुए युवक को 24 घन्टे सकुशल बरामद कर लिया है, इस दौरान पुलिस ने अपहरण करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, फिलहाल पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।

बतादें कि जनपद एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के गाँव गढ़ी बैंदुला निवासी प्रमोद पुत्र देशराज द्वारा बीते दिवस थाना सिढ़पुरा पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि सुबह उसका भाई नरसिंहपाल उर्फ नरसी मुकदमें की तारीख करने एटा कोर्ट जा रहा था। तभी बकावली में वाहन का इन्तजार करते समय मेरे ही गांव के कृपाल उर्फ झब्बू पुत्र निरोत्तम सिंह, दलवीर पुत्र शिवदयाल, हर्षित पुत्र शिवदयाल व राजीव पुत्र रामसेवल तथा चार अन्य अज्ञात व्यक्ति मेरे भाई नरसिंहपाल उर्फ नरसी को जबरन उठाकर हत्या करने के उद्देश्य से गाड़ी में डालकर मारपीट करते हुए ले गये।

मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा ने कोतवाली की टीम गठित कर नामित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं अपहृत की बरामदगी के निर्देश दिए थे, इसी के चलते गठित टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के क्रम में आज नगला खेमी मोड डाबर रोड पर पैट्रोल पम्प के पास अपहरण में शामिल कृपाल उर्फ झब्बू निरोत्तम निवासी गढ़ी वैदुला थाना बागवाला जनपद एटा व शिवम पुत्र तेजपाल निवासी लोधीपुरम पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर जनपद एटा को गिरफ्तार करने एवं अपहृत को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी कृपाल ने बताया कि हमारी नरसिंहपाल व उसके परिवार से तीन वर्ष पहले झगड़ा हो गया था तथा पुरानी मुकदमेंबाजी चल रही थी । जिसमें कल नरसिंहपाल मुकदमें की तारीख करने जा रहा था तभी कृपाल व उसके साथियों द्वारा ग्राम बकावली से नरसिंहपाल को उठा कर एटा ले गये थे ताकि वह मुकदमें की तारीख ना कर पाये तथा मुकदमा छूट जाये। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/

Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत