
- आरोपियों के कब्जे से चुराया गया माल बरामद, भेजे गये जेल
कासगंज। बीती दो फरवरी को जिले के कस्बा अमांपुर में बद पड़े अलग-अलग मकानों में हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान एक तंमचा तथा घटना में प्रयुक्त वाहन टैम्पों को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हे जनपद न्यायालय में अवकाश मजिस्ट्रेट के समाने पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया।
इस पूरे प्रकरण का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसपी अंकिता शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि बीती दो फरवरी को कस्बा अमांपुर में एक होरो होण्डा मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने कस्बे से ही चोरी कर लिया था। इस संबध में वाहन स्वामी की तहरीर के आधर पर थाना अमांपुर में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई।
अमंपुर पुलिस अभी वाहन चोर को ढूढ़ ही रही थी कि 15 फरवरी को पुनः अमांपुर में बंद पड़े तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे दी। चोरी की घटनाओं में तीनों मकान स्वामियों ने थाना अमांपुर में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीरें दी जिनके आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तीन अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपितों की तलास शुरू की गई।

एसपी कार्यालय से जारी प्रेसनोट के मुताबिक शनिवार की रात्रि में पुलिस और एसओजी टीम ने मुखिबिर की सूचना पर सिढ़पुरा रोड स्थिति कब्रिस्तान के पास से दो शातिर चोरों क्रमशः सुखवीर पुत्र सुरेश निवासी कल्याणपुर थाना कासगंज तथा सनी कश्यप पुत्र हंसराज निवासी गंगेश्वर कालोनी कासगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूॅछ ताॅछ पर आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए अमंापुर कस्बे में की गई चोरी की घटनाओं में संलिप्त होना स्वीकार लिया।
जिसके बाद आरोपियों की निशान देही पर चोरी किये गये तीन मोबाइल फोन, सोने व चांदी के आभूषण, चोरी की गई मोटरसाइकिल तथा घरों के ताला तोड़ने में इस्तेमाल किये जाने वाले लोहे के सब्बल एवं 21 हजार रुपये की नगदी को बरामद कर लिया तथा गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा तथा चोरी का सामान ले जाने में प्रयुक्त टैम्पू बरामद किया है।