कासगंज : पुलिस में कार्यरत डॉग जॉनी का निधन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

  • पुलिस में कार्यरत स्वान जॉनी का बीमारी से निधन
  • राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

कासगंज। पुलिस में नियुक्त ट्रैकर स्वान जॉनी ब्रीड जर्मन शेफर्ड का आज स्वास्थ्य खराब होने के कारण इलाज के दौरान देहांत हो गया है। इसके बाद पीएम कराने के बाद राजकीय सम्मान के साथ जॉनीको पुलिस लाइन कासगंज में अंतिम विदाई दी गई।

बहादुर स्वान जोनी द्वारा समय-समय पर जनपद में हुई सनसनीखेज घटनाओं का अनावरण कराया गया। स्वान जॉनी की बहादुरी पर वर्ष 2022 में उप्र0 पुलिस द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया एवं स्वान जोनी द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का कासगंज पुलिस सदैव आभारी रहेगी।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान, प्रतिसार निरीक्षक कासगंज रविन्द्र कुमार मालिक व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देकर अंतिम संस्कार किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे