
कासगंज : एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा शिक्षिका व उसके मकान मालिक की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म कर उनके अश्लील फोटो वीड़ियों बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले 2 आरोपियों को सूचना के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 एंड्रॉयड फोन बरामद किए हैं, वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।
बतादें कि सोरों कोतवाली पुलिस को बीते दिवस एक शिक्षिका ने लिखित तहरीर में बताया है कि वह बाहरी जनपद की रहने वाली है और क्षेत्र में ही किराए पर रहती है। किराए के मकान के पास चाहत अल्वी खराद मिस्त्री के रूप में काम करता है। आरोप है कि आए दिन वह उसका पीछा करता था। एक बार मौका पाकर उसके कमरे में घुस गया। उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वह वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।
कई बार चाहत अल्वी ने उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद चाहत अलवी का दोस्त खुशनूर उसके कमरे पर पहुंचा, उस समय भी वह अकेली थी। तभी उसने चाहत अल्वी व उसकी अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए दुराचार किया। आरोप है कि बीती छह जुलाई को चाहत उसके कमरे पर पहुंचा, उस समय मकान मालिक की नाबालिग बेटी थी, उसे भी आरोपी ने पकड़ लिया, उसकी अश्लील वीडियो बनाई और उससे रेप किया। इसके बाद लगातार कई बार दोनों का रेप किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा ने थाना सोरों पुलिस व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे, इसी के चलते गठित टीम द्वारा निरन्तर किये जा रहे प्रयासों के क्रम में बीती देर रात सोरों कोतवाली क्षेत्र के लहरा रोड़ पर घोड़ा ग्राउण्ड में स्थित बन्द बिल्डिंग से नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफतला प्राप्त की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
वहीं एएसपी राजेश भारती ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अन्य युवतियों के साथ भी दोस्ती कर उन्हे अपने झांसे में लेकर उनके अश्लील फोटो वीडियो बनाकर उन्हे ब्लैकमेल करने एवं रुपयों की मांग करने जैसी घटनाएं कारित की गई हैं, जिसकी पुलिस द्वारा गहनता से जाँच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय