कासगंज : सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो और अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, 10 आरोपी किए जा चुके हैं गिरफ्तार, नामजद अब भी फरार

  • एफआईआर में नहीं था नाम, पुलिस जांच मैं सामने आए आरोपी
  • अब तक 10 आरोपी किए जा चुके हैं गिरफ्तार, नामजद अब भी फरार

कासगंज। जिले के बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, इस मामले मैं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि ये दोनों आरोपी नाबालिग से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले मैं शामिल थे।

हैरानी की बात यह है कि इन दोनों के नाम पुलिस एफआईआर में नहीं थे , पुलिस विवेचना में दोनों आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि थाना पुलिस गुरुवार को चेकिंग के दौरान दो लोगों को पकड़ा है, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में यह कुबूल किया है कि वह 10 अप्रैल को घटित हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना में संलिप्त थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम चंद्रकांत उर्फ चंदू और विजेंद्र कुमार हैं तथा दोनों आरोपी ढोलना थाना क्षेत्र के नगला बीच के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर