कासगंज : पुलिस ने किया 25000 का इनामी गिरफ्तार

कासगंज : पटियाली पुलिस और एसओजी की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर जयप्रकाश उर्फ जेपी को गिरफ्तार किया है। जयप्रकाश थाना सहावर का रजिस्टर्ड हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पहले से ही दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह आसपास के जिलों में चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देता रहा है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 12 लाख रुपये की चोरी का माल बरामद किया है। इसमें नकदी, आभूषण और नकबजनी के उपकरण शामिल हैं। साथ ही अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

पटियाली थाना क्षेत्र में हुई तीन नकबजनी की वारदातों का खुलासा हुआ है। पहली वारदात 2-3 मई की रात दिउरईया गांव में हुई। दूसरी वारदात 4 मई को साहबगंज भिट्टी में और तीसरी वारदात 20 जून को नगला खिन्नी में हुई थी। तीनों जगह आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर नकदी और जेवर चुराए थे।

पुलिस ने इन तीनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जांच में पता चला कि आरोपी जयप्रकाश अपने निजी फायदे के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर इन वारदातों को अंजाम देता था।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/

राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराई,लोगों में बढ़ रही है आक्रोश
https://bhaskardigital.com/collapsed-in-the-capital-delhi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज